उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, यह होंगे मुद्दे

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session of the assembly) 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी ने रणनीति बनाई है.

सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय
सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय

By

Published : Sep 16, 2022, 5:37 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session of the assembly) 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी ने रणनीति बनाई है. सपा ने तय किया है कि सरकार को जनहित से जुड़े मुद्दे, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार को लेकर सड़क से लेकर सदन तक घेरा जाएगा और सरकार से जवाब तलब किया जाएगा. शुक्रवार को ईटीवी भारत से मानसून सत्र में सपा की भूमिका को लेकर वरिष्ठ नेता व विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने खास बातचीत की.


सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि 19 सितंबर से शुरू जो रहे मानसून सत्र में सपा जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा. कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं सहित किसानों के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए सदन तक जाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. बेरोजगारी व महंगाई हावी है.

सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय

उन्होंने कहा कि 19 सितम्बर से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान किसानों, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर पैदल मार्च करते हुए सदन में पहुंचेंगे. सदन में अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता की समस्याओं को उठाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है. यह बात खुद डिप्टी सीएम ने कही है. आज विपक्ष को नजरबंद किया जा रहा है. उसे घसीटकर गिरफ्तार किया जा रहा है. हमें इसकी कोई परवाह नहीं है. समाजवादी नेताओं का संघर्ष जारी रहेगा. सिर्फ हमारी आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बेरोजगारी को लेकर चिंतित है देश तो यूपी सरकार को मदरसों की चिंता: मायावती

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों से कोई समझौता नहीं करेंगे. सदन से लेकर सड़क तक लड़ेंगे. सरकार ये सोचना छोड़ दे कि विपक्ष की आवाज दबा देंगे, ऐसा हम होने नहीं देंगे. जनता के लिए संघर्ष जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें : शासन की योजनाओं को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार ने बनाई रणनीति, यहां से होगी मॉनिटरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details