उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शहर में बनाए गए सेफ हाउस, बच्चों के वेंटिलेटर फुल - मेदान्ता अस्पताल

बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ आये थे. सोमवार को रामनाथ कोविंद सोमवार को शहर में हैं. जिसको लेकर राजधानी के अस्पतालों को सेफ हाउस बनाया गया है.

ईटीवी भारत
अलर्ट मोड पर अस्पताल

By

Published : Jun 6, 2022, 4:31 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को शहर में हैं. वह विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान शहर के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कई अस्पतालों को सेफ हाउस बनाया गया है. उधर, राजधानी के सरकारी अस्पतालों में बच्चों के वेंटिलेटर फुल हैं. जिसके चलते गंभीर बच्चों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है.

राजधानी में एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान, मेदान्ता, कमांड, केजीएमयू को सेफ हाउस बनाया गया. यहां वेंटीलेटर रिजर्व किये गए. ब्लड बैंक में रक्त अवयव को भी स्टोर किया गया. वहीं डॉक्टर, पैरामेडिकल आदि का अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया.

दर्जनभर एम्बुलेंस तैनात: राष्ट्रपति के शहर आगमन को लेकर एंबुलेंस सेवा को भी अलर्ट कर दिया गया है. करीब आधा दर्जन एंबुलेंस सीएम चौराहे से लेकर राजभवन तक विभिन्न लोकेशन में तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें : घर से बाहर निकली युवती से छेड़छाड़ का आरोप, मारपीट में कई घायल

अस्पताल का कर्मचारी निष्कासित:ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग पर तैनात चपरासी सुशांत मरीजों की जांच कर रहा था. यह आंखों की जांचकर ऑपरेशन के नाम पर चार से पांच हजार वसूल रहा था. मलिहाबाद के रहने वाले महेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत पोर्टल पर डीएम से की. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. अस्पताल के सीएमएस डॉ आनंद बोध ने बताया कि शिकायत के बाद कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details