लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को शहर में हैं. वह विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान शहर के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कई अस्पतालों को सेफ हाउस बनाया गया है. उधर, राजधानी के सरकारी अस्पतालों में बच्चों के वेंटिलेटर फुल हैं. जिसके चलते गंभीर बच्चों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है.
राजधानी में एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान, मेदान्ता, कमांड, केजीएमयू को सेफ हाउस बनाया गया. यहां वेंटीलेटर रिजर्व किये गए. ब्लड बैंक में रक्त अवयव को भी स्टोर किया गया. वहीं डॉक्टर, पैरामेडिकल आदि का अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया.
दर्जनभर एम्बुलेंस तैनात: राष्ट्रपति के शहर आगमन को लेकर एंबुलेंस सेवा को भी अलर्ट कर दिया गया है. करीब आधा दर्जन एंबुलेंस सीएम चौराहे से लेकर राजभवन तक विभिन्न लोकेशन में तैनात की गई है.