उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, नाथूराम गोडसे को बताया देशभक्त - mp

बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. उन्होंने कहा कि नाथूराम को आतंकवादी कहने वाले लोगों को जनता जवाब देगी.

प्रज्ञा ठाकुर पर भगवा आतंकवाद का आरोप लगा था.

By

Published : May 16, 2019, 4:43 PM IST

भोपाल/लखनऊ :भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि नाथूराम देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि नाथूराम को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांककर देखें. इस बार के चुनाव में उन्हें जवाब दे दिया जाएगा.

प्रज्ञा ठाकुर पर भगवा आतंकवाद का आरोप लगा था.

कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकवादी कहा था. जिस पर सवाल करने पर प्रज्ञा ठाकुर ने ये बात कही है. प्रज्ञा ठाकुर पर भगवा आतंकवाद का आरोप लगा था. दिग्विजय सिंह लगातार भगवा आतंकवाद की बात करते हैं. इसके पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस नेता और प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ऐसे आतंकी का समापन कीजिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details