लखनऊ: दीपावली और छठ का त्यौहार आने वाला है. इसको लेकर आरपीएफ ने दलालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. फर्जी आईडी और प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से टिकट बनाने वालों के खिलाफ आरपीएफ ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को RPF ने एक दलाल को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी से आरपीएफ ने फर्जी आईडी और टिकट बरामद किए हैं. पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन (Lucknow Division Badshahnagar Railway Station) पर आरपीएफ उपनिरीक्षक रणजीत कुमार ने बताया कि त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए टिकट दलालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार शाम आम्रपाली चौराहे के पास स्थित जनसेवा केंद्र पर छापेमारी की गई थी. जहां से अमराई गांव निवासी दलाल अंकुर को गिरफ्तार किया गया.