उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का लखनऊ में भव्य स्वागत, 10 रूट्स पर डायवर्जन - लखनऊ में भूपेंद्र चौधरी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोमवार को लखनऊ पहुंचें. यहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया. जाम से बचने के लिए आज लखनऊ में रूट डायवर्जन किया गया है. वहीं अलीगढ़ और कानपुर में भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया था.

Etv Bharat
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह

By

Published : Aug 29, 2022, 6:38 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 7:18 PM IST

लखनऊ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोमवार को नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से चलकर दोपहर करीब 12:30 बजे लखनऊ पहुंचे. उनके इसको लेकर चारबाग से लेकर भाजपा कार्यालय तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालते हुए भूपेंद्र पहुंचेंगे. ऐसे में किसी आम नागरिक को कोई समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए लखनऊ ट्रैफिक विभाग ने दस रूटों पर डायवर्जन कर, कई मार्गों में 12 से शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का लखनऊ में भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी ने ढोल नगाड़ों की धुन पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का स्वागत करने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्य और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे.

लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का भव्य स्वागत हुआ.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का स्वागत

अलीगढ़ और में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का ज़ोरदार स्वागत-अलीगढ़ और कानपुर रेलवे स्टेशन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. भूपेंद्र चौधरी शताब्दी एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान अलीगढ स्टेशन पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता स्वागत के लिए पहुंचे. अलीगढ़ में भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह संगठन को मजबूती देंगे और संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. 2024 में प्रचंड बहुमत से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- Noida Twin Towers कैसी गिरी पूरी इमारत, देखें वीडियो

Last Updated : Aug 29, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details