लखनऊ : नगर निगम की तरफ से शुक्रवार को हाउस टैक्स के ऑनलाइन असेसमेंट की प्रक्रिया की शुरुआत की गई. मसकगंज-वजीरगंज वार्ड की रूही नाज शहर की ऑनलाइन हाउस टैक्स का असेसमेंट कर जमा करने वाली पहली मकान मालिक बनीं. रूही नाज ने 6055 रुपये हाउस टैक्स जमा किया. नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों की देखरेख में यह हाउस टैक्स जमा कराया गया.
ETV Bharat से खास बातचीत के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने इसके फायदे गिनाए. इस सुविधा को लेकर शहर की जनता को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकमंगल दिवस के मौके पर इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने बताया कि शहरवासी न केवल अब घर बैठे ही हाउस टैक्स का असेसमेंट कर सकेंगे, बल्कि उसे घर बैठे जमा भी कर सकेंगे. लखनऊ नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर के साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, पार्षद अमित चौधरी समेत अन्य पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे.
लखनऊ नगर निगम की आय का सबसे बड़ा साधन हाउस टैक्स है. शहर में करीब पांच लाख से ज्यादा गृहस्वामी हैं. इनसे हाउस टैक्स लिया जाता है. अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे गृहस्वामी हैं जो बार-बार नोटिस के बाद भी हाउस टैक्स जमा करने नहीं आते हैं. महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इनको अब चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. इतना ही नहीं हाउसटैक्स के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा भी नहीं होगा.
ये भी पढ़ें : यूपी भाजपा में अब सुनील बंसल युग समाप्ति की ओर, रोकी गई एमएलसी दावेदारों की सूची