लखनऊःउत्तर प्रदेश में रोजगार को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी है. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) समेत अन्य संगठनों की ओर से उत्तर प्रदेश छात्र-युवा रोजगार अधिकार मोर्चा का गठन किया गया है. इस मोर्च की ओर से रोजगार अधिकार यात्रा की घोषणा की गई है.
यात्रा 23 नवम्बर को गोरखपुर से शुरू होगी और 28 नवम्बर को यह वाराणसी पहुंचेगी. दो दिसम्बर को लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मोर्चा की तरफ से 'आंकड़ों में मत उलझाओ - रोजगार कहां है बतलाओ' का नारा दिया गया है. संगठन का दावा है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में करीब 25 लाख पद खाली हैं.
आयोजन समिति के सदस्य आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार के मुद्दे को लेकर बीते करीब छह महीने से कार्यक्रम चल रहे हैं. लखनऊ में रोजगार अधिकार सम्मेलन भी कराया गया था. इस मुद्दे को लेकर जनजागरण कार्यक्रम के तहत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले रोजगार का वादा किया था, लेकिन जितना रोजगार देने में खर्च नहीं किया, उससे ज्यादा तो विज्ञापन पर खर्च कर दिया.