लखनऊ :राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस ने एक सिपाही को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सिपाही ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बर्थडे पार्टी कर रहे व्यापारी को डरा धमकाकर 15 हजार रुपये लूट लिए थे. इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी. आरोपी सिपाही पहले से ही लाइन हाजिर चल रहा है.
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर हरीश चंद्र के मुताबिक, शेखपुर हबीब निवासी व्यापारी बृजेश कुमार रावत बीती 7 मई को करीब 8 बजे कुड़ियाघाट पर अपने साथियों के साथ बर्थडे पार्टी कर रहा था. तभी पुलिस की वर्दी में एक सिपाही अपने दो अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचता है. उन्हें डराने धमकाने लगता है. सिपाही पैसों की डिमांड करता है. पीड़ित के विरोध करने पर उसकी जेब से 15,000 रुपये छीन कर चला जाता है. पीड़ित बृजेश कुमार रावत ने बताया कि वर्दी पहने व्यक्ति ने उससे 15 हजार रुपये छीन लिए हैं. इसके बाद उसने ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई.
एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच में सामने आया है कि लखनऊ के थाना चौक से लाइन हाजिर चल रहे सिपाही आशीष कुमार ने अपने दो साथी समीर व शंटी के साथ मिल कर पीड़ित बृजेश कुमार रावत से पैसे लुटे थे. उन्होंने बताया कि सिपाही आशीष कुमार को उसके एक साथी समीर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. सिन्हा के मुताबिक, आरोपी आशीष लाइन हाजिर होने के बावजूद लाइन से भी गैर हाजिर चल रहा था.