लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लूट और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां बुद्धेश्वर के त्रिकुटा पेट्रोल पंप के कैशियर और उसका सहयोगी कैश लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था, तभी दिनदहाड़े रास्ते में बदमाशों ने उनको घेर का रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. बैग लूटने में असफल होने पर बदमाशों ने कैशियर को गोली मार दी.
पेट्रोल पंप के कैशियर को बदमाशों ने मारी गोली
- पेट्रोल पंप के कैशियर और उसका सहयोगी कैश लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था.
- रास्ते में बदमाशों ने उनको घेर का रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया.
- बैग लूटने में असफल होने पर बदमाशों ने कैशियर को गोली मार दी.
- बाइक की पिछली सीट पर बैठे कैशियर को गोली लगने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई.
- गंभीर हालत में कैशियर और उसके सहयोगी को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.