उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में 24 घण्टे ड्यूटी कर रहे रोडवेज कर्मी, थकान मिटाने को बस स्टेशन पर बना ली चाय की दुकान - 21-day lock down due to corona virus

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है. लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मियों ने स्टेशन पर ही चाय की दुकान खोल ली है, जहां पर चाय पीकर वह लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

etv bharat
बस स्टेशन.

By

Published : Mar 25, 2020, 6:44 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है. सरकारी और प्राइवेट सभी दफ्तरों को बंद किया गया है. लखनऊ में चाय और पानी तक की कोई दुकान खुली नहीं है. ऐसे में कैसरबाग बस स्टेशन पर जो रोडवेज कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें बाहर चाय भी नहीं मिल सकती है. लिहाजा, उन्होंने बस स्टेशन पर ही चाय की दुकान सजा ली है. यहीं पर चाय पीकर वे अपनी थकान दूर कर 24 घण्टे ड्यूटी कर रहे हैं.

जानकारी देते रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष.

कर्मचारियों का कहना है कि ड्यूटी इसलिए कर रहे हैं कि अगर जिला प्रशासन को इमरजेंसी में बसों की आवश्यकता पड़े तो तत्काल बसें मुहैया कराई जा सकें. ऐसा हुआ भी जब मंगलवार की दी रात प्रशासन को एयरपोर्ट पर बसों की आवश्यकता पड़ी और बसें भेजी गईं. आम दिनों में कैसरबाग बस स्टेशन पर चाय से लेकर खाने तक की व्यवस्था होती है, लेकिन कोरोना के चलते सभी दुकानें बंद हैं. बस स्टेशन भी बंद है, लेकिन कर्मचारियों की ड्यूटी ओपेन है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से निपटने की जंग में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक निधि से दिए 1 करोड़ रुपये

कर्मचारी घर से खाना लेकर तो आ जाते हैं लेकिन दिन रात की ड्यूटी में उन्हें चाय मयस्सर होना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में अब कर्मचारियों ने यहां पर चाय की पूरी व्यवस्था खुद ही कर ली है. बाकायदा यहां पर स्टोव रख लिया है और चाय के बर्तन रख लिए हैं. चाय बनने के लिए जो भी सामग्री जरूरत होती है वह भी रख ली है. यहीं पर चाय का निर्माण करते हैं और सरकार को जिस तरह से जब भी बसों की आवश्यकता पड़ती है बसों की सुविधा उपलब्ध कराते हैं.

कोरोना के चलते चाय और पानी की कोई दुकान कहीं खुली ही नहीं है और हम 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं तो हमने यहीं पर चाय की व्यवस्था कर ली है. इसी से थकान दूर करते हैं और ड्यूटी कर रहे हैं.
-रजनीश मिश्रा, शाखा अध्यक्ष, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details