लखनऊ : राजधानी में सोमवार को पीजीआई गेट के निकट शुभम सोती फाउंडेशन ने संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया. इस कार्यक्रम में साइकिलों, ई- रिक्शा एवं सामान ढोने वाली रिक्शाओं पर रेडियम के रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे अंधेरे में ये दूर से रोड पर दिखाई दे और इनके चालक सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंचे. इस मुहिम में पीजीआई कर्मचारी महासंघ के महासचिव धर्मेश कुमार ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान भी प्रदान किया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल गेट पर शुभम सोती फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर साइकिल, ई-रिक्शा व सामान ढोने वाली रिक्शाओं पर रेडियम के रिफ्लेक्टर लगाए गए.
सर्दी में कोहरे की कारण ठीक से दिखाई नहीं देता. ऐसे में साइकिल वालों को अधिक खतरा रहता है. उनकी सुरक्षा हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के मौके पर उनकी साइकिल में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए. सोमवार से प्रारम्भ होकर सड़क सुरक्षा जागरूकता की यह मुहिम सम्पूर्ण 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' लखनऊ के भिन्न-भिन्न स्थानों पर चलाई जाएगी.
शुभम सोती फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती, संजय द्विवेदी, रमेश कुमार, अभिषेक पांडेय, दीपक मिश्रा उपस्थित रहे. पीजीआई गेट चौकी पर पोस्टेड TSI रामश्रेय सिंह ने कार्यक्रम के संचालन में भरपूर मदद की.