लखनऊ:वाहन चालकों के लिए बारिश जानलेवा साबित हो रही है. पिछले साल बारिश में करीब तीन हजार से ज्यादा दुर्घटनाओं में लोग मौत का शिकार हो गए थे. इसकी वजह खराब सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन चलाना और यातायात नियमों की अनदेखी है.जिसको के देखते हुए सड़क सुरक्षा समिति ने चालकों से नियंत्रित गति में वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा सेल के अनुसार पिछले साल मानसून के तीन महीनों में कई दुर्घटनाऐं हुईं हैं. लखनऊ सहित प्रदेश भर में करीब 6 हजार 34 सड़क दुर्घटनाऐं हुईं. इस दौरान 3,406 लोगों की जान चली गई. करीब 2,427 सड़क हादसों में वाहन चालकों के हाथ-पैर टूट गए और 1,413 लोगों को मामूली चोटें आईं. राजधानी लखनऊ के पिछले साल बारिश के मौसम में 616 सड़क हादसे हुए थे. इनमें से 115 लोगों की मौत हो गई और 387 लोग घायल हुए. बारिश में दुर्घटनाओं की संभावना ज्यादा होती है. लोग बारिश में भीगने से बचने के लिए वाहनों को ओवर स्पीड में संचालित करने लगते हैं. इस मौसम में चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है.