उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

14 घंटे में 8 सड़क हादसे, 16 की मौत, 65 घायल - 16 died in road accidents

उत्तर प्रदेश में 14 घंटे में आठ सड़क हादसे हो चुके हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए इन हादसों में 16 लोगों की जानें चली गईं. वहीं 65 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसों को सिलसिला शुक्रवार देर रात कन्नौज से शुरू हुआ. जहां एक तेज रफ्तार बस ट्रक से टकरा गई. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हो गए.

etv bharat
आठ सड़क हादसों में 16 की मौत.

By

Published : Jan 11, 2020, 12:52 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में कन्नौज सहित आठ जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 65 लोग घायल हो गए. ज्यादातर हादसे कोहरे की वजह से हुए बताए जा रहे हैं. कन्नौज के अलावा महोबा, मथुरा में 2, शाहजहांपुर, उन्नाव, कुशीनगर और सीतापुर में हादसे हुए.

कहां कितने हुए हादसे
जिला मौत घायल
कन्नौज 10 25
महोबा 3 4
शाहजहांपुर 2 0
मथुरा (दो हादसे) 1 13
उन्नाव 0 12
कुशीनगर 0 10
सीतापुर 0 1

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां के जीटी रोड हाईवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई. वहीं कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए राहत कार्य के सख्त निर्देश डीएम समेत बड़े अफसरों को दिए हैं. मौके पर आईजी जोन कानपुर और कमिश्नर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

कन्नौज सड़क हादसे में 10 की मौत.

अधिक जानकारी के लिए पढे़ं- कन्नौज: 45 यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, आग लगने से 10 यात्री जिंंदा जले

महोबा: जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा कार के पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अस्पताल में दो लोगों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है. इस गाड़ी में सवार कानपुर कीर्तन पार्टी क्रान्तिमाला के लोग सवार थे.

सड़क दुर्घटना में 3 की मौत.

अधिक जानकारी के लिए पढे़ं-महोबा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत

शाहजहांपुर: जिले के थाना आरसी मिशन क्षेत्र के महुआपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दोनों बाइक सवारों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

अज्ञात वाहनक की टक्कर में जीजा साले की मौत.

अधिक जानकारी के लिए पढे़ं- शाहजहांपुरः भीषड़ सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत

मथुरा: जिले के हाइवे थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला मेवाती के पास किसी अज्ञात वाहन ने दो युवकों को टक्कर मार दी. घटना में 35 वर्षीय सूरज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी चरण सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में युवक की मौत.

अधिक जानकारी के लिए पढे़ं-मथुरा: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

वहीं आगरा-दिल्ली हाईवे पर मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे अलाव जलाकर हाथ सेंक रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. घटना में 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें 12 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया.

तेज रफ्तार कार ने 12 लोगों को रौंदा.

अधिक जानकारी के लिए पढे़ं- मथुरा: तेज रफ्तार कार ने 15 मजदूरों को रौंदा, 12 गंभीर

उन्नाव: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते बस और कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद तीन और वाहन बस से टकरा गए.

अधिक जानकारी के लिए पढे़ं-उन्नाव: बस और कार की टक्कर, 12 लोग घायल

कुशीनगर: जिले में एक स्कूल बस शनिवार सुबह अचानक नहर में पलट गई. इस दौरान बस में सवार 27 बच्चों में से 10 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी कप्तानगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

अधिक जानकारी के लिए पढे़ं-कुशीनगर: नहर में पलटी स्कूल बस, 10 बच्चे घायल

सीतापुरः कोतवाली इलाके में सिधौली मार्ग पर बहेरवा मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस ने नौ वर्षीय मासूम बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मासूम अपनी दादी के साथ मेला देख कर घर वापस आ रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बस की टक्कर से बच्चे की मौत.

अधिक जानकारी के लिए पढे़ं- सीतापुरः तेज रफ्तार बस ने बच्चे को रौंदा, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details