उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CM योगी से मिले RLD नेता, किसानों का बकाया भुगतान दिलाने की मांग की - पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath in Lucknow) से रालोद नेताओं ने मुलाकात की. रालोद नेताओं से सीएम योगी से किसानों के बकाया भुगतान (RLD leaders demand payment of arrears farmers) की मांग की है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 25, 2022, 8:19 PM IST

लखनऊ:राष्ट्रीय लोकदल विधान मंडल दल (National Lok Dal Legislature Party) के नेता राजपाल सिंह बालियान, विधायक अनिल कुमार और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात (RLD leaders met CM Yogi adityanath) की. इस दौरान गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करने, भीषण बरसात के कारण हुई हानि पर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

रालोद नेताओं लगातार सरकार पर गन्ना के बकाया भुगतान को लेकर प्रदेश सरकार पर दबाव बना रहे हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से घोषित गन्ना के समर्थन मूल्य को भी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) से मिलकर किसानों की समस्याओं को उठाया.

पढ़ें-इशारे में बोले- सांसद सत्यपाल सिंह, जो बीजेपी के साथ नहीं वो विकलांग है

इस दौरान गन्ना बकाया का भुगतान करने के साथ ही गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) के सामने रखी. उत्तर प्रदेश में तमाम जिलों में ज्यादा बरसात होने के चलते हुए भारी नुकसान से किसान परेशान हैं. किसानों की इस समस्या को लेकर भी रालोद नेताओं ने सीएम का ध्यान आकर्षित किया है. रालोद नेताओं ने कहा कि बरसात से हुई फसल के नुकसान की भरपाई की जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए.

रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (Pandit Deendayal Upadhyay birth anniversary) पर कहा कि ऐसे जनपद जिनमें ज्यादा बरसात से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. यहां पर सरकार सर्वे करा रही है. सभी को उचित मुआवजा सरकार की तरफ से जरूर उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें-यूपी में चार IAS और PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, पवन कुमार बने विशेष सचिव पीडब्लूडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details