उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जम्मू कश्मीर के युवकों को नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की फिराक में था रिजवान, STF ने दबोचा

एसटीएफ ने सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अमरोहा पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. वो दिल्ली, नोएडा और जम्मू कश्मीर में छिप कर रह रहा था.

etv bharat
रिजवान अंसारी का फाइल फोटो

By

Published : Feb 7, 2022, 9:43 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगने वाले रिजवान को लखनऊ से गिरफ्तार किया. उसकी पहचान रिजवान अंसारी के रुप में हुई है. वे पटहेरवा के कुशीनगर का रहने वाला है. रिजवान के ऊपर अमरोहा पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.

गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान ने पूछताछ में बताया कि उसने 2017 में अपने दो साथियों के साथ आरती और उसके भाई रोहित से रेलवे में टीटीई की नौकरी दिलवाने के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी की थी. इस मामले में उसके खिलाफ अमरोहा जिले के पटहेरवा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद से वो दिल्ली, नोएडा और जम्मू कश्मीर में छिप कर र रहा था.

इसे भी पढ़ेंःSTF ने जालसाज बाप-बेटे को पकड़ा, फर्जी दस्तावेज से सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

एसटीएफ प्रवक्ता के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि रिजवान जम्मू कश्मीर के युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए लखनऊ आया है. टीम ने ठग रिजवान को आलमबाग बस अड्डे के पास से दबोच लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details