लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगने वाले रिजवान को लखनऊ से गिरफ्तार किया. उसकी पहचान रिजवान अंसारी के रुप में हुई है. वे पटहेरवा के कुशीनगर का रहने वाला है. रिजवान के ऊपर अमरोहा पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.
गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान ने पूछताछ में बताया कि उसने 2017 में अपने दो साथियों के साथ आरती और उसके भाई रोहित से रेलवे में टीटीई की नौकरी दिलवाने के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी की थी. इस मामले में उसके खिलाफ अमरोहा जिले के पटहेरवा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद से वो दिल्ली, नोएडा और जम्मू कश्मीर में छिप कर र रहा था.
इसे भी पढ़ेंःSTF ने जालसाज बाप-बेटे को पकड़ा, फर्जी दस्तावेज से सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी