उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सेवानिवृत्त IPS अमिताभ ठाकुर ने राजनीतिक दल 'अधिकार सेना' बनाने की घोषणा की - adhikar sena amitabh thakur

etv bharat
सेवानिवृत्त IPS अमिताभ ठाकुर

By

Published : Jun 25, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Jun 25, 2022, 12:09 PM IST

11:32 June 25

सेवानिवृत्त IPS अमिताभ ठाकुर ने की घोषणा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को नई राजनीतिक पार्टी 'अधिकार सेना' बनाने की घोषणा की. ठाकुर को समय से पहले ही सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि अधिकार सेना का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में इस भावना का विकास करना है. संविधान तथा कानून के सभी अधिकार और शक्ति देश के नागरिकों के पास होने चाहिए. इसे कार्यपालिका ने जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिया है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव में बसपा देगी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन: मायावती

उन्होंने कहा कि अधिकार सेना आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करती है और उसका प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुंच तक लाने का रहेगा. अमिताभ ने कहा कि पार्टी की भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है.

पहले भी अमिताभ ठाकुर ने अगस्त 2021 में पार्टी के गठन की बात कही थी, लेकिन उनकी गिरफ़्तारी तथा 7 माह जेल में रहने के कारण यह प्रक्रिया बाधित हो गयी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 25, 2022, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details