लखनऊ : विकास प्राधिकरण की बसंतकुंज योजना के लिए रजिस्ट्री शुरू हो गई है. करीब 15 साल बाद आवंटियों को उनके आशियाने मिल सकेंगे. यहां पर डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है. एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि अब लोग अपना कब्जा लेने के लिए यहां आ सकते हैं. बसंत कुंज योजना के 3 सेक्टरों में रजिस्ट्री शुरू करा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इसके लिये बसंतकुंज योजना के संपत्ति विभाग में जाना होगा और अपना आवेदन करके रजिस्ट्री करवानी होगी.
वहीं एलडीए के उपाध्यक्ष ने कहा कि तय समय के भीतर आवंटियों की रजिस्ट्री करके उनको प्लाॅटों पर कब्जा हर हाल में देना होगा. बसंतकुंज योजना में लगभग दो हजार आवंटी हैं. जिनको पिछले करीब 15 साल से प्लॉट पर कब्जा नहीं मिल रहा था. वह लगातार परेशान थे. पिछले लगभग तीन साल में किसानों से हुई बातचीत के बाद आखिरकार अब वह समय आ गया है, जब रजिस्ट्री शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें : तबादलों को लेकर योगी सरकार की हुई किरकिरी, जानिये क्या हैं चुनौतियां?