लखनऊ:उत्तर प्रदेश के राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में खाली पड़े प्रवक्ता पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी 19 जुलाई तक आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
यह रहेगा आवेदन का कार्यक्रम
- 15 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कर सकते हैं.
- 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
यह है रिक्त पदों की स्थिति
वर्तमान में रिक्त पदों की संख्या कुल 124 है. इसमें भौतिक विज्ञान में 30, रसायन विज्ञान में 26, जीव विज्ञान में 33 और गणित में 35 पद खाली हैं. प्रवक्ता भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि यह सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अहर्ता प्राप्त होनी चाहिए. इसी तरह प्रवक्ता जीव विज्ञान के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान या जंतु विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि यह सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त हुई अर्हता पूरी करना चाहिए.
इनका रखें विशेष ध्यान
- आवेदक की आयु एक जुलाई, 2021 को 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और वह 40 वर्ष से अधिक न हो. यानी दो जुलाई, 1981 से पूर्व और 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए.
- दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट मिलेगी.
- अभ्यर्थियों का दो चरणों में मूल्यांकन किया जाएगा. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन करना होगा.
पढ़ें-भगोड़े IPS मणिलाल का अब बैंक खाता होगा सीज, पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए थे 17 लाख