अकेलेपन से परेशान होकर रियल एस्टेट कारोबारी ने खुद को मारी गोली
आरजी कंस्ट्रक्शन के मालिक 52 साल के रजनीश गोयल ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली है. शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
लखनऊ: आरजी कंस्ट्रक्शन के मालिक 52 साल के रजनीश गोयल ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली है. कारोबारी का खून से लथपथ शव अशोक मार्ग स्थित आवास पर बेड रूम में मिला. रजनीश लखनऊ के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी थे. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. नोट में रजनीश ने किसी को भी अपनी मौत का कारण नही बताया है. पुलिस परिजनों से आत्महत्या के कारणों के बारे में छानबीन कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक आरजी कंस्ट्रक्शन के मालिक रजनीश गोयल अशोक मार्ग स्थित प्रेम नगर कॉलोनी में रहते थे. उनकी पत्नी रोली गोयल बीते कुछ महीनों से पारिवारिक कारणों से प्रयागराज में रह रही थी. कारोबारी की दो बेटियां हैं, जो अमेरिका में रह कर पढ़ाई कर रही है. घर में रजनीश के अलावा उनके माता-पिता रहते हैं.
इसे भी पढ़ेंःलखनऊ: विभागीय फर्जीवाड़ा तो नहीं बना PWD क्लर्क के मौत की वजह
नौकरानी के पहुंचने पर दिखी कारोबारी की लाश
पुलिस के मुताबिक सुबह नौकरानी गोयल हाउस पहुंची तो ऊपर का पोर्शन जिसमें रजनीश रहते हैं, वहां का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी रजनीश ने दरवाजा नहीं खोला तो नौकरानी ने उनके पिता को इसकी जानकारी दी. रजनीश के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस दरवाजा तोड़ कर गयी तो कमरे में बेड पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला. पास में ही सुसाइड नोट भी रखा था, जिसमें उन्होंने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. रजनीश के हाथ में लाइसेंसी पिस्टल रखी हुई थी.
एक दिन पहले ही सुसाइड करने का किया था फैसला!
रजनीश गोयल के शव के पास से बरामद हुए सुसाइड नोट में अंग्रेजी में लिखा है कि मैं खुद की मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी मौत का कोई अन्य जिम्मेदार नहीं है. सुसाइड नोट में कल यानि 4 अगस्त की तारीख पड़ी हुई है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड को देखने पर आशंका है कि कारोबारी ने कल ही आत्महत्या करने का फैसला एक दिन पहले ही कर लिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप