कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर हुई फायरिंग में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं 5 पुलिसकर्मी सहित सात लोग घायल हो गए. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि कुछ पुलिस के हथियार भी गायब हैं. इसके बाद विभिन्न पार्टी के तमाम नेताओं ने इस घटना पर ट्वविटर के जरिये सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने लॉ एंड आर्डर के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा
सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि. उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का खामियाजा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है. अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए.