लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी द्वारा दिये गये अमर्यादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह बयान राकेश टिकैत का नहीं बल्कि करोड़ों किसानों का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह प्रतीत होता है कि यह बयान उसी केन्द्र सरकार द्वारा अजय मिश्रा से दिलवाया गया है जिसने एक वर्ष तक लाखों किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया. साथ ही लगभग 700 किसानों के धरना के समय हुई अकाल मृत्यु पर एक शब्द भी उनके प्रति श्रद्धा के रूप में न बोल सकी.
उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ही किसान विरोधी है तो उनके प्रतिनिधि कैसे किसान हितैषी हो सकते हैं. किसानों और पत्रकारों पर गाड़ी चढ़ाने और उनकी अकाल मृत्यु के अपराध पर ही अजय मिश्रा के सुपुत्र जेल में सजा काट रहे हैं. केंद्र सरकार ने अपने क्रूर बर्ताव से यह भी सिद्ध किया है कि अजय मिश्रा उर्फ टेनी को जांच प्रभावित करने के लिए उसी पद पर सुशोभित कर रखा है. देश के करोड़ों किसानों के द्वारा ही केन्द्र सरकार को पुनः सत्तारूढ़ किया गया था और यह भी निश्चित है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की दृष्टि से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि इन्हीं किसानों के बीच में घड़ियाली आंसू बहाएंगे. रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के सभी किसान एकजुट हो चुके हैं और उन्होंने अपने मसीहा चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प कर लिया है. किसी भी दशा में केंद्र की किसान विरोधी सरकार या उनके प्रतिनिधियों के द्वारा भविष्य में दिखाए जाने वाले लाॅलीपाप से स्वयं को दूर रखेंगे.
किसानों की हितैषी नहीं विरोधी है भाजपा : आरएलडी - राकेश टिकैत
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी द्वारा दिये गये अमर्यादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह बयान राकेश टिकैत का नहीं बल्कि करोड़ों किसानों का अपमान है.
Etv Bharat
यह भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि 2024 से देश के किसान चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने की नींव रखेंगे, क्योंकि उन्होंने कहा था कि हर किसान को एक निगाह अपने खेत की मेड़ पर तो दूसरी निगाह दिल्ली की कुर्सी पर रखनी होगी.
यह भी पढ़ें : बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने दिये निर्देश, यमुना और बेतवा से जुड़े जिलों में अलर्ट