लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की पुस्तक 'राजनीति के उस पार' का विमोचन मंगलवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव जबसे आये हैं, हम सबके चेहरे पर खुशी है. कोई ऐसा नहीं है, जिसको नेताजी ने पहचाना ना हो. उनसे ही आज हम सबका सम्मान है. 'राजनीति के उस पार' किताब जितनी पढ़ी है, उससे तय है कि ये समाजवादियों को प्रेरित करेगी.
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक नौजवान को प्रेरित करेगी. राजनीति के उस पार समाजवादी सरकार है. एक साथ इतने विचार आना, रामगोपाल चाचा की उम्र को लेकर सब बात कर रहे हैं. चाचा कितने भी कड़क दिखें. राजनीति में इतने भावुक नेता कोई नहीं है. जब नेता भावुक हो, तो उससे ज्यादा कोई भी गरीबों की नहीं सोच सकता है.
वहीं समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज यहां सारा देश बैठा हुआ है, कोई गलत भावना नहीं है. देश के सामने जब-जब चुनौती आयी तो सभी एक साथ खड़े हुए. आज सबसे ज्यादा खुशी है कि पूरा देश एक साथ बैठा है.