उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में रक्षाबंधन की धूम, रेशम के धागे बांध बहनें लेंगी भाइयों से सुरक्षा का वादा - उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्योहार

देशभर में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार एक ही दिन मनाया जा रहा है. प्रदेश मे भी इन त्योहारोे की धूम है. रक्षाबंधन पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम के धागे को बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा की कसम खाते हैं.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 15, 2019, 10:23 AM IST

लखनऊ: देश इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार एक ही दिन मना रहा है, इन त्योहारों की उमंग और उत्साह से प्रदेश भी अछुता नहीं है. प्रदेश के सभी शहरों में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जहां एक तरफ देश का माहौल देशभक्ति से सराबोर है वहीं दूसरी तरफ बहनें अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधने की तैयारी कर रही है. रक्षाबंधन पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम के धागे को बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा की कसम खाते हैं.

प्रदेश में रक्षाबंधन की धुम.


पुलिसकर्मियों और सेना के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन...
लखनऊ के निगोहा थाने में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया, स्कूली छात्राओं ने थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों को राखियां बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. पुलिसकर्मियों ने उनकी रक्षा की कसम खाई .

राजधानी के आशियाना क्षेत्र स्थित पायनियर मांटेसरी कॉलेज पर रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर छात्राओं ने प्रदेश मंत्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में आर्मी के सिपाहियों को राखी बांधी.

स्कूली छात्राओं ने मड़ियावं थाना के पुलिसकर्मियों के हाथों मे राखी बांधी, उनके माथे पर तिलक लगाया और जीवन भर बहनों की सुरक्षा करने का वचन लिया.पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को बहन मानकर सुरक्षा करने की जिम्मेदारी ली और आशीर्वाद दिया.

रक्षाबन्धन के त्योहार से पहले आज मुरादाबाद जनपद में महिलाओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और सुरक्षा का भरोसा लिया. मझोला थाना पहुंची महिलाओं ने थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं दी. महिलाओं के मुताबिक परिवार से दूर ड्यूटी कर रहें पुलिस कर्मियों की कलाई सूनी न रहें, मुश्किल के समय पुलिसकर्मी उनकी मदद के लिए पहुंचे. इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

हरदोई में सेना के जवानों ने स्प्रिंगडेल्स स्कूल में आकर नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस तो मनाया ही साथ ही रक्षाबंधन के त्योहार के चलते राखियां भी बंधवाइं.
हापुड़ में रक्षाबंधन के त्योहार पर स्कूली बच्चे एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह को रक्षा बंधन के इस पावन त्योहार पर बच्चों ने रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई. वहीं एसपी ने छोटी-छोटी बच्चियों को स्नेह और प्यार के साथ आशीर्वाद दिया.


रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बजारों में रही रौनक...
लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखियों की दुकानें गुलजार रही. लगभग सभी दुकानों पर बहने अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदती नजर आई इस अवसर पर डोरेमोन और छोटा भीम जैसे कर एक्टरों की राखियों की डिमांड सबसे अधिक रही राखी के अलावा रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मेहंदी लगाने की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही. बहने अपने हाथों में मेहंदी लगाती नजर आई बहनों के लिए एक खास त्योहार है, इस त्यौहार का उनको बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है.

बांदा में रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिली. अपने भाइयों की कलाई में बांधने के लिए राखियों को खरीदने के लिए बहने खूब उत्साहित दिखीं. इस बार बाजारों में राखियों के दाम थोड़े ज्यादा जरूर है, लेकिन फिर भी बहनों ने भाई-बहन के इस त्योहार रक्षाबंधन को लेकर खूब खरीदारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details