लखनऊ:बीजेपी लखनऊ महानगर के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ लोगों के साथ लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद साधा और क्षेत्रवासियों का हाल-चाल जाना.
राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद में कोरोना से संक्रमित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हाल-चाल पूछा. इस दौरान उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी होगी. साथ ही सरकार द्वारा लागू नियमों का पालन करना होगा.
कार्यकर्ताओं से संवाद करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना से लेकर कोई भी समस्या है तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं. रक्षा मंत्री ने बताया कि इस महामारी का मुकाबला सारा देश एकजुट होकर कर रहा है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं रैंक पाया है. रैंकिंग में जबरदस्त उछाल से पता चलता है कि शहर में स्वच्छता का स्तर बेहतर हुआ है. इसका श्रेय महापौर संयुक्ता भाटिया और उनकी टीम के साथ लखनऊ की जनता को जाता है.
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बीच भी रक्षामंत्री लखनऊ की जनता एवं कार्यकर्ताओं से भी संपर्क करने का समय निकाल लेते हैं. उन्होंने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह क्षेत्र का ध्यान रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद साधते रहते हैं. बैठक में उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने रक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए रक्षामंत्री का आभार जताया.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: सीएम योगी लखनऊ से करेंगे BSL-2 लैब का ऑनलाइन उद्घाटन