उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: आरटीओ कार्यालय में घुसा बारिश का पानी, सराबोर हुई फाइलें - यूपी समाचार

यूपी के लखनऊ में बीती शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश का पानी राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय परिसर में भर गया, जिससे वहां रखीं फाइलें पानी पर तैरने लगीं. वहीं कार्यालय में परिसर में आवेदकों को पहुंचने में भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा.

etv bharat
आरटीओ कार्यालय में रखी फाइलें.

By

Published : Aug 15, 2020, 12:25 AM IST

लखनऊ:राजधानी में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं बारिश का पानी सरकारी कार्यालयों में भी भर गया. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के परिसर में लबालब भरे पानी के कारण आवेदकों को कार्यालय तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दफ्तर के अंदर तक बारिश का पानी घुस गया, जिससे वहां रखी फाइलें पानी से सराबोर हो गईं.

हर साल आरटीओ कार्यालय में बरसात के दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद भी परिवहन विभाग का इस पर कोई ध्यान नहीं जा रहा है. राजधानी में पिछले कई दिन तक लगातार बारिश होती रही. इसके कारण कार्यालय के अंदर टेस्ट ड्राइव के काम में रुकावट आई तो कार्यालय के गेट नंबर एक को थोड़ा ऊंचा किया गया, जिससे की सड़क का पानी परिसर के अंदर न घुस सके. बावजूद इसके शुक्रवार को तेज बारिश हुई तो पूरे परिसर में पानी ही पानी नजर आया.

आवेदकों को हुई समस्या

कार्यालय परिसर में पानी भरने से टेस्ट ड्राइव देने आए आवेदकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसके अलावा सारथी भवन तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचने वाले आवेदकों को पहुंचने में काफी समस्या हुई. इतना ही नहीं दफ्तर के अंदर तक बारिश का पानी पहुंच गया.

'ईटीवी भारत' के पास वह तस्वीर है, जहां बारिश के पानी में कार्यालय की फाइलें डूबी हुई हैं. फाइलें पानी पर तैर रही हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों के मुताबिक फाइलों को भीगने से बचा लिया गया है. जो फाइलें थोड़ी भीगी हुई हैं, उनका रिकॉर्ड कंप्यूटर पर ऑनलाइन दर्ज हो चुका है. जहां तक कार्यालय में बारिश का पानी भरने की बात है तो इसे लेकर कुछ व्यवस्था जरूर की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त को लेकर अलर्ट मोड पर लखनऊ पुलिस: कमिश्नर सुजीत पांडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details