लखनऊ:राजधानी में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं बारिश का पानी सरकारी कार्यालयों में भी भर गया. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के परिसर में लबालब भरे पानी के कारण आवेदकों को कार्यालय तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दफ्तर के अंदर तक बारिश का पानी घुस गया, जिससे वहां रखी फाइलें पानी से सराबोर हो गईं.
हर साल आरटीओ कार्यालय में बरसात के दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद भी परिवहन विभाग का इस पर कोई ध्यान नहीं जा रहा है. राजधानी में पिछले कई दिन तक लगातार बारिश होती रही. इसके कारण कार्यालय के अंदर टेस्ट ड्राइव के काम में रुकावट आई तो कार्यालय के गेट नंबर एक को थोड़ा ऊंचा किया गया, जिससे की सड़क का पानी परिसर के अंदर न घुस सके. बावजूद इसके शुक्रवार को तेज बारिश हुई तो पूरे परिसर में पानी ही पानी नजर आया.
आवेदकों को हुई समस्या