लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसूनी ट्रफ के चलते शनिवार को कई इलाकों में हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में रविवार (21 अगस्त) को गरज चमक के साथ भारी (UP weather update on 21 august 2022) बारिश होने की संभावना है. हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट (Rain alert issued in UP) जारी किया गया है.
मौसम ने फिर बदला मिजाज, यूपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून ट्रफ और पश्चिम बंगाल से आ रही तेज हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला (UP weather update on 21 august 2022) जारी है. रविवार (21 अगस्त) को यूपी में गरज चमक के साथ बारिश और आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. 24 अगस्त तक (Rain alert issued in UP) बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा.
Etv Bharat
गरज चमक के साथ हल्की बारिश:बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हाथरस, कासगंज, एटा, अगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन और इसके आस-पास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.