लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी (Rain alert issued in UP) जारी की है. मौसम विभाग ने 8 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. (UP Weather Today) मॉनसूनी ट्रफ एक्टिव होने और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का संयोग बना हुआ है.
यूपी के इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया और इनके आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 6.4 मिलीमीटर, देवरिया में 3.5 मिलीमीटर, महाराजगंज में 15 मिलीमीटर, सिद्धार्थनगर में 2 मिलीमीटर, सोनभद्र में 7 मिलीमीटर, वाराणसी में 16 मिलीमीटर, लखनऊ में 14 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान लखनऊ:बुधवार को राजधानी लखनऊ (UP Weather Today) में शाम करी 4 बजे अचानक जोरदार बारिश हुई. कई स्थानों पर ज्यादा बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. बारिश होने के बावजूद मौसम में उमस भरी गर्मी बरकरार रही. अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 98 प्रतिशत और न्यूनतम 61 प्रतिशत रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है्.
कानपुर नगर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियश अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38.2 डग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी:वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज:प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ:मेरठ में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियश कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा:आगरा में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
पढें- UP Vegetable Price Today: सब्जियों पर महंगाई की मार जारी, जानिए आज क्या है भाव