उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

रेलवे 9 और 10 मई को भर्ती परीक्षा के लिए चलाएगा 65 विशेष ट्रेनें - etv bharat up news

भारतीय रेलवे ने नौ और 10 मई को होने जा रही आरआरबी-एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 65 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

etv bharat
भर्ती परीक्षा

By

Published : May 6, 2022, 10:30 AM IST

लखनऊ:भारतीय रेलवे ने नौ और 10 मई को होने जा रही आरआरबी-एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 65 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. कई उम्मीदवारों ने अपने गृह जनपद से आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा केंद्रों के दूर होने का मुद्दा उठाया था. इसके चलते सरकार ने विद्यार्थियों सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें आठ मई से चलेंगी. इससे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और परीक्षा समाप्त होने के बाद घर लौटने में आसानी होगी.

बता दें कि विद्यार्थियों को ट्रेनों के किराये का भुगतान करना होगा. उन्हें किराये में कोई रियायत नहीं दी जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि 'भारतीय रेलवे नौ और 10 मई को होने वाली आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए देश भर में 65 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा'.

इसे भी पढ़े-लखनऊ: बिना एसी इंजन के 'तेजस एक्सप्रेस' को चलाएंगे लोको पायलट

कुछ विशेष ट्रेनें गया-भिलाई, समस्तीपुर-कानपुर, सियालदह-गुवाहाटी, जबलपुर-नांदेड़, दरभंगा-मुजफ्फरपुर, अगरतला-दरभंगा, आगरा कैंट- पटना, प्रयागराज-आनंदविहार, जबलपुर-निजामुद्दीन, दिल्ली-जम्मू तवी, जयपुर-अमृतसर, जयपुर-इंदौर, वेरावल-बांद्रा, काकिनाड़ा-कर्नूल, कड़पा-राजमंड्री, काकीनाड़ा-मैसुरु, कर्नूल-मैसुरु, नरसापुर-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद से एर्नाकुलम, विजयवाड़ा-नगरसोल तक चलाई जाएंगी.

गौरतलब है कि आरआरबीसीडीजीडाटजीओवीडाटइन पर वेतन स्तर चार और छह के लिए आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (एनटीपीसी) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी दो) 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था. 7,285 पदों के लिए होने जा रही परीक्षा में 1,45,700 उम्मीदवार भाग लेने जा रहे हैं. इससे पहले आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा को लेकर तूफान खड़ा हो चुका है. खास तौर से उत्तर प्रदेश और बिहार के उम्मीदवारों ने प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details