लखनऊ : लखनऊ में पिटबुल डॉग के हमले से मालकिन की मौत के बाद श्वान और इंसान के लगाव को लेकर काफी चर्चा होने लगी. वहीं लखनऊ में एक श्वान के प्यार में एक परिवार को 10 दिन बाद खोई हुई खुशियां फिर से वापस मिल गईं. अलीगंज की रहने वाली सपना मिश्रा पिछले 10 दिन से अपने पग डॉग (Pug dog) रेम्बो के गायब होने को लेकर बेहाल थीं. उनको इस बात का शक था कि किसी ने उनके श्वान को चुरा लिया है. रेम्बो के वापस आते ही मासूम ने रो-रो कर अपने प्यारे श्वान का स्वागत किया. सपना अब उन तमाम मन्नतों को पूरा करने मंदिर मंदिर जाएंगी जो उसने अपने श्वान के मिलने को लेकर भगवान से मांगी थीं.
अलीगंज की रहने वाली सपना मिश्रा ने बताया कि 10 दिन पहले मेरी बहुत तबीयत खराब थी. शाम करीब 6:40 बजे पर किसी ने गेट खुला छोड़ दिया और अंदर की जाली भी खुली हुई थी. मेरा श्वान पता नहीं कैसे एक मिनट के अंदर गायब हो गया. जब वह दिखा नहीं तो आवाज लगाते रहे. रात के 12:00 बजे तक उसको ढूंढ़ते रहे. फिर सुबह ढूंढ़ा. उसके बाद 4 सितंबर तारीख से आज तक ढूंढ़ ही तो रहे थे.