लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज, मनोविज्ञान विभाग को "पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसिलिंग (सेल्फ फाइनेंसिग मोड)" की मंजूरी दे दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ. अर्चना शुक्ला के अनुसार पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रभावी परामर्श और मार्गदर्शन के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करना, कौशल विकसित करना और उपयुक्त व्यक्तित्व, दृष्टिकोण, प्रेरणा और व्यवहार पैटर्न बनाना है.
यह उन्हें समग्र दृष्टिकोण में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में अधिक जानने और इसके लिए परामर्श प्रदान करने में मदद करेगा. बताए गए पाठ्यक्रम के लिए पात्रता सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, बाल विकास, सामुदायिक संसाधन प्रबंधन, विकास संचार विस्तार, नर्सिंग, शिक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री है. यह पाठ्यक्रम उन्हें अस्पतालों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों में परामर्शदाता बनने और विभिन्न अन्य सेटिंग्स में परामर्श का अभ्यास करने में भी सक्षम बनाएगा.
योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन फ़ैकल्टी ने मनाया स्थापना दिवस :लखनऊ विश्वविद्यालय के फ़ैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन की स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को द्वितीय परिसर में उल्लास पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक कुमार राय कुलपति ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसी दिन से आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2022 के क्रम में 28 मई 2022 से 21 जून, 2022 तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया गया.
प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि योग एक समग्र विकास का विषय है. वर्तमान में मन की शांति और स्वास्थ्य उपलब्धि का साधन है. इस फैकल्टी की स्थापना इन्ही उद्देश्यों को लेकर की गई है. कुलपति ने इस मौके पर योग फैकल्टी में स्थापित मानव रचना विज्ञान की प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया गया.