लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को इटावा में कहा कि वो अपने चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का पूरा सम्मान और विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के गठबंधन के साथ शिवपाल की पार्टी के साथ भी गठबंधन करने की बात कही है. अखिलेश यादव के इस बयान का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने स्वागत किया है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि अखिलेश यादव ने अगर गठबंधन करने की बात कही है, तो यह स्वागत योग्य कदम है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लगातार यह बात कहते रहे हैं और कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने के लिए समाजवादी विचारधारा वाले सभी दलों को एक मंच पर आना चाहिए. तभी समाजवादी विचारधारा की सरकार बनाई जा सकती है. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन किए जाने को लेकर जो बयान दिया है, उसका हम स्वागत करते हैं.