उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नवरात्र से प्रसपा निकालेगी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा, शिवपाल 12 अक्टूबर को करेंगे शुरुआत - नवरात्र 2021

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSPL) प्रदेशभर में चुनावी अभियान को गति देने को लेकर नवरात्र से सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा निकालने जा रही है. मथुरा में 12 अक्टूबर को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) इस सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे.

pspl-president-shivpal-singh-yadav-will-kick-start-samajik-parivartan-rath-yatra-from-oct-12-in-mathura
pspl-president-shivpal-singh-yadav-will-kick-start-samajik-parivartan-rath-yatra-from-oct-12-in-mathura

By

Published : Sep 30, 2021, 5:39 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को आगे बढ़ाने और प्रदेशभर में चुनावी अभियान को गति देने को लेकर नवरात्र (Navratri 2021) से सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा निकालने जा रही है. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव 12 अक्टूबर को मथुरा से अपनी इस सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. अन्य जिलों में सामाजिक परिवर्तन यात्रा को लेकर पूरा रूट चार्ट दो-चार दिनों में तय करने की तैयारी की जा रही है.

जानकारी देते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चुनावी गठबंधन की कवायद के बीच शिवपाल सिंह यादव अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे अखिलेश की पार्टी के साथ गठबंधन या सीटों पर तालमेल न हो पाए, तो प्रसपा की चुनावी तैयारियां प्रभावित न होने पाएं. इसी रणनीति के साथ शिवपाल सिंह यादव अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. प्रसपा नेताओं का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने विपक्षी दलों के साथ-साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी सियासी ताकत का एहसास कराने को लेकर यह बड़ा फैसला किया है.

वह प्रदेशभर में सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. पिछले कुछ समय में शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण से हुई और अलग मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने की कोशिशों पर बात भी हुई. खास बात यह है कि शिवपाल सिंह यादव की तरफ से पिछले कुछ समय से अखिलेश यादव को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि वह सपा के साथ आने को तैयार हैं, लेकिन उनका सम्मान आड़े नहीं आना चाहिए.

उन्होंने कई बार बातचीत में कहा है कि सीटों को लेकर उनकी कोई इच्छा नहीं है, बस उनका और पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान के साथ समायोजन होना चाहिए, लेकिन अखिलेश यादव की तरफ से कोई संदेश न आता हुआ देख अब वह अपनी नई रणनीति बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. यही कारण है कि वह पिछले कुछ समय से लगातार अलग मोर्चा बनाकर चुनाव मैदान में उतरने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकालकर प्रदेश में अपनी सियासी ताकत का एहसास कराने को लेकर भी काम करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Mahant Narendra Giri Death Case: हरिद्वार में पूछताछ के बाद आनंद गिरि को लेकर प्रयागराज लौटी CBI


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाले जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. 12 अक्टूबर को मथुरा से यात्रा शुरू होगी और उसको लेकर हर स्तर पर तैयारी हो रही है. उत्तर प्रदेश की सरकार ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए यह सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाली जा रही है. समाजवादी विचारधारा से जुड़े जो लोग हैं, उनके साथ गठबंधन के प्रयास भी अपने स्तर पर हो रहे हैं और इसका फैसला शिवपाल सिंह यादव को करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details