लखनऊ:प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले खदरा निवासी सुमित शर्मा का शनिवार को कार सवारों ने कैसरबाग से अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद सुमित की पत्नी पूजा को फोन कर 12 लाख की फिरौती मांगी थी. पूजा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.
लखनऊ में प्रापर्टी डीलर को किडनैप कर मांगी थी 12 लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार - लखनऊ में प्रापर्टी डीलर
सर्विलांस टीम की मदद से लखनऊ पुलिस ने घैला पुल के पास से सोमवार देर रात प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले सुमित शर्मा (property dealer sumit sharma) को बरामद कर लिया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
तीन आरोपी गिरफ्तार:जब लखनऊ में व्यापारी का अपहरण की जानकारी एडीसीपी पश्चिम चिंरजीव नाथ सिन्हा को हुई. उनके आदेश पर मदेयगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. सुमित की बरामदगी के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस समेत चार टीमें लगाई गईं. सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने घैला पुल के पास से सोमवार देर रात सुमित को बरामद कर लिया. वहीं, तीन आरोपितों को भी धर दबोचा.
पुलिस को मिली सूचना:लखनऊ के मड़ियाव थाना अंतर्गत घैला क्षेत्र के मामा कॉलोनी स्थित मकान के अंदर बदमाशों ने सुमित शर्मा (property dealer sumit sharma) निवासी मदेयगंज को 12 लाख की फिरौती मांगने को लेकर 2 दिनों तक घर में कैद करके रखा था. प्रॉपर्टी डीलर सुमित शर्मा का अपहरण होने की जब आसपास के लोगों को भनक लगी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके से पहुंचकर बिजनेसमैन सुमित शर्मा को घर के बाहर बंद ताला को तोड़कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया.
घर में किया था कैद: मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिलेगी घैला क्षेत्र में युवक को घर के अंदर बंद कर कैद कर रखा है. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस पहुंचकर युवक को सकुशल बरामद किया. वहीं अपहरण का घटना का अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Maha Navami 2022: कन्या पूजन संग करें यह उपाय, मिलेगा माता का विशेष आशीर्वाद