लखनऊ: राजधानी में तेजी से बढ़ती जनसंख्या को देखकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) अगले साल 2051 (30 साल) को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया है. लखनऊ के विकास को नए सिरे से करने को लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने हरी झंडी दे दी है. उन्होंने सेंट्रल हेरीटेज पार्क और सुलतानपुर रोड पर अहिमामऊ में अंडर पास सबसे पहले बनाने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा है कि सिटी डेवलपमेंट प्लान (city development plan) में जो कुछ भी लखनऊ विकास प्राधिकरण जोड़ रहा है. उसमें सबसे पहले सेंट्रल हेरीटेज पार्क (Central Heritage Park) और सुलतानपुर रोड पर अहिमामऊ में अंडर पास बनाया जाए. इसके बाद आगे की कार्रवाई हो. सिटी डेवलपमेंट प्लान को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने बैठक की. मुख्य सचिव ने सबसे पहले वर्तमान की जरूरतों के मद्देनजर तत्काल कुछ प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए कहा. इसके अलावा लखनऊ को एक सिरे से दूसरे सिरे तक जोड़ने वाले ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर भी काम तेजी से करने के लिए हिदायत दी है.
सचिव ने कहा कि सबसे पहले यह देखा जाए कि जो भी प्रोजेक्ट सिटी डेवलपमेंट प्लान (project city development plan) में शामिल किए जा रहे हैं, वह बजट को लेकर उपयुक्त है कि नहीं. उनकी उपयोगिता उतनी है जितना उनका बजट है. इसी आधार पर कामों को आगे बढ़ाया जाए. जिस सेंट्रल हेरिटेज पार्क का काम शुरू करने के लिए मुख्य सचिव ने कहा है उस पर करीब 225 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.