उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: पर्यावरण और पक्षियों को बचाने के साथ राष्ट्रहित में मतदान करने की हुई अपील - चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन

रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में प्रकृति पर्यावरण और पक्षियों के लिए एक कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम के तहत पक्षियों के लिए पेड़ों पर दाना और पानी की व्यवस्था की गई. यह कार्यक्रम 'चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन' की ओर से आयोजित किया गया. इसके साथ ही फाउंडेशन द्वारा मतदान जागरुकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

नुक्कड़ नाटक के जरिए राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए की गई अपील

By

Published : Apr 28, 2019, 9:26 PM IST

लखनऊ: शहर में डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में प्रकृति, पर्यावरण और पक्षियों के लिए एक आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत पक्षियों के लिए पेड़ों पर दाना और पानी की व्यवस्था की गई. इस कार्यक्रम को 'चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन' की ओर से आयोजित किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि सुलखान सिंह और विशिष्ट अतिथि एसपी सिसोदिया रहे. 'चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन' द्वारा आईपीएस सुलखान सिंह को उनके पर्यावरण संबंधी कार्य के लिए ग्रीन एक्टिविस्ट्स अवार्ड से नवाजा गया.

नुक्कड़ नाटक के जरिए राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए की गई अपील

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम सिंह ने बताया कि गर्मी में पक्षी भूख और प्यास से मर जाते हैं. ऐसे में हमे ही कुछ ऐसे जतन करने चाहिए ताकि वह भी जीवित रह सकें. सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया की जल, जंगल और जमीन हमारी जरुरत है और इसे बचाने की ओर हमें अभी से कदम उठाने होंगे तभी हमारा भविष्य भी बचेगा. इस आयोजन के साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया. इसके अलावा कुछ बच्चों ने पक्षियों को बचाने के विषय पर कविताएं भी सुनाईं.


हर सुबह अपने छत और बालकनी में पंछियों के लिए मिट्टी के बर्तनों में दाना पानी हम रख सकते हैं इससे प्यासे नहीं रहेंगे और गर्मियों में मरने से बच सकेंगे.

-ओम सिंह, अध्यक्ष, चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन

हमने कार्यक्रम में आए सभी लोगों से राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की. हम सभी 10 प्रतिशत पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं.

-रीता सिंह, अध्यक्ष, सरल केयर फाउंडेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details