लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के चिकन वस्त्र उद्योग और इससे जुड़े कारीगरों को राहत पहुंचाने की बात कहते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और जीएसटी की वजह से बदहाल इस उद्योग को तत्काल मदद दिए जाने की जरूरत है. प्रियंका गांधी ने कहा कि अन्य छोटे-मोटे उद्योग धंधे हैं, जिनसे हजारों लाखों की तादाद में कारीगर जुड़े हुए हैं. उनके बारे में भी सरकार को संवेदनशीलता के साथ राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.
सरकार करे राहत पैकेज की घोषणा
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार का ध्यान चिकन उद्योग की ओर आकर्षित किया है. उन्होंने कहा है कि लखनऊ के चिकन उद्योग ने देश-विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है. नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रहे चिकन उद्योग को इस बंदी के चलते भारी चोट लगी है. यूपी सरकार को चिकन उद्योग और ऐसे तमाम छोटे और मझोले उद्योगों के लिए तुरंत राहत पैकेज और इसमें काम कर रहे मजदूरों के लिए सहायता की घोषणा करनी चाहिए.