लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच प्रक्रिया को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कोरोना जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने के साथ ही पारदर्शिता अपनाए जाने की सलाह उत्तर प्रदेश सरकार को दी है.
शनिवार सुबह प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर इस सिलसिले में एक टिप्पणी की है. इस बहाने उन्होंने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच और क्वारंटाइन केंद्रों पर लापरवाही की ओर भी इशारा किया है. प्रियंका ने कहा कि " उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं. कोरोना से लड़ाई में पारदर्शिता बड़े काम की चीज है. सर्व समाज और सरकार मिलकर ही इस महामारी को शिकस्त दे सकते हैं . इस संदर्भ में कुछ सुझाव को मैं यहां साझा कर रही हूं."
प्रियंका के सुझाव और सवाल
इस बात को पूरी दुनिया मान चुकी है कि सही तरीके के और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग ही कोरोना के रोकथाम की कुंजी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 दिनों से जांचों की संख्या बताना बंद कर दिया है. टेस्टिंग को लेकर पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए, ताकि जनता को जानकारी मिले और इस महामारी के खिलाफ समाज और प्रशासन एकजुट होकर लड़ पाए. आंकड़ों और सच्चाई को छुपाने से समस्या घातक हो जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द समझना होगा.