उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्राविधिक सहायक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दी बधाई - priyanka gandhi congrates students

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 2059 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट घोषित होने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर युवाओं को बधाई दी.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Sep 19, 2020, 1:14 AM IST

लखनऊ:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद स्थापित किया था. इस दौरान युवा छात्र-छात्राओं ने प्रियंका गांधी से अपना दर्द साझा किया. छात्रों ने प्रियंका गांधी को बताया कि डेढ़ साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक कृषि प्राविधिक भर्ती का परीक्षा परिणाम नहीं आया है. इस बीच सरकार रिजल्ट को लेकर सक्रिय हुई और कृषि विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, जिस पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर युवाओं को बधाई दी.

दरअसल, प्रदेश की योगी सरकार पर ऐसा आरोप लगाया जाता है कि जब भी विपक्ष किसी मुद्दे को उठाता है तभी सरकार की आंखें खुलती है. कई मामलों में ये बातें सच भी साबित हो रही हैं. दरअसल, गुरुवार को ही प्राविधिक भर्ती परीक्षा के परिणामों को लेकर प्रियंका गांधी ने छात्रों से बातचीत की थी. वहीं सरकार ने डेढ़ साल के इंतजार के बाद शुक्रवार को परिणाम की घोषणा कर दी.

गुरुवार को प्रियंका ने कृषि प्राविधिक भर्ती (एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट) के अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित किया था. छात्रों ने बताया था कि डेढ़ साल से ऊपर का समय हो चुका है, लेकिन अब तक उनका रिजल्ट नहीं आया है. जिस पर प्रियंका गांधी ने चिंता जताई थी और सरकार पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, लोगों से करता था ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details