उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग के ACS अमित मोहन की शिकायत पीएमओ तक पहुंची, चीफ सेक्रेटरी को जांच के आदेश - उपकरणों की सप्लाई

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल उपकरणों की सप्लाई करने वाली कंपनी को भुगतान न किए जाने के मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की गई है.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद

By

Published : Jul 21, 2022, 7:47 PM IST

लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल उपकरणों की सप्लाई करने वाली कंपनी को भुगतान न किए जाने के मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की गई है. जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से जांच करके रिपोर्ट तलब करने को कहा गया है.


आर क्यूब ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक महेश श्रीवास्तव ने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की शिकायत करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र भेजा था. जिस के क्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी आशीष कुमार मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को पत्र भेजकर इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ें : लखनऊ: ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता का हंगामा, सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध

कम्पनी के मालिक महेश श्रीवास्तव ने चिकित्सा विभाग में मेडिकल उपकरणों की सप्लाई के एवज में भुगतान न करने का आरोप अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद पर लगाया था. शिकायत में कहा था कि कंपनी की आगामी किस्त का भुगतान शासन स्तर पर अमित मोहन प्रसाद ने रोक रखा है. इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details