लखनऊ: प्रमुख सचिव ने वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया - प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण ने सोमवार को वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया.
लखनऊ:प्रमुख सचिव चिकित्सा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने सोवमार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अवसर पर राजधानी के वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई के साथ प्रसूताओं को मिलने वाली व्यवस्थओं और पोषण, हेल्थ डेस्क, आयुष्मान भारत योजना एवं 101 काउंटर, आईसीटीसी काउंटर, कोरोना टेस्ट सुविधा, टीकाकरण तथा बाल रोग विभाग, ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में मौजूद सुविधाओं का जायला लिया. इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिक्षिका डॉ सुधा वर्मा से उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी ली.