उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जानिए... राजधानी लखनऊ में आज क्या हैं फल, सब्जियों और अनाज के दाम - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सब्जियों, फलों और अनाजों के ताजा रेट लिस्ट जारी कर दी है. जिसका उद्देश्य जनता को उचित दामों में फलों, सब्जियों और अनाजों को उपलब्ध कराना है. जानिए मंगलवार को क्या है फलों, सब्जियों और अनाजों के दाम.

lucknow news
फलों, सब्जियों के दाम

By

Published : Jun 30, 2020, 8:03 AM IST

लखनऊः राजधानी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जहां ज्यादातर सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं. सब्जियों, फलों और अनाज के दामों में बेतहाशा वृद्धि का कारण बरसात और पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होना भी है. इस दौरान प्रशासन हर संभव मदद कर जनता को उचित दामों में फल सब्जी और अनाज उपलब्ध कराने की कोशिश में लगा हुआ है.

वहीं शहरवासियों को उचित दामों में सामान उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए थे. प्रशासन ने सभी सामानों की रेट लिस्ट जारी की है और निर्देश भी दिए कि सभी सामानों की निर्धारित दामों पर ही बिक्री हो. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों पर एक नजर.

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
आलू 25 रुपये
बैंगन 20 रुपये
परवल 40 रुपये
कटहल 40 रुपये
हरी मिर्च 40 रुपये
अदरक 90-120 रुपये
लहसुन 100 रुपये
पालक 35 रुपये
करेला 45 रुपये
टमाटर 60 रुपये
अरबी 40 रुपये
शिमला मिर्च 100 रुपये
कद्दू 10 रुपये
भिंडी 20 रुपये
धनिया 100 रुपये
कच्चा आम 30 रुपये
खीरा 40 रुपये
लौकी 10 रुपये
तोरई 15 रुपये
प्याज 15 रुपये
नींबू 50 रुपये

फलों के दाम

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
दशहरी आम 30-50 रुपये
सेब 150-170 रुपये
अनार 80-100 रुपये
अंगूर 40-60 रुपये
संतरा 50 रुपये
तरबूज 10 रुपये
खरबूजा 20 रुपये
केला 40-50 रुपये (प्रति दर्जन)
पपीता 20 रुपये

अनाज के दाम

अनाज के नाम दाम (प्रति किलो)
सूरजमुखी अरहर दाल 87 रुपये
पुखराज अरहर दाल 95 रुपये
डायमंड अरहर दाल 100 रुपये
चना दाल 65 रुपये
मूंग दाल 85 रुपये
गेहूं 20 रुपये
चावल 35 रुपये
चीनी 40 रुपये
चना 45 रुपये
खड़ा मूंग 90 रुपये
बेसन 75 रुपये
मसूल दाल 70 रुपये
आटा 30 रुपये
मैदा 30 रुपये
सरसों का तेल 100-130 रुपये (प्रति लीटर)
रिफाइंड तेल 110-125 रुपये (प्रति लीटर)

ABOUT THE AUTHOR

...view details