उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

Ramadan 2022: माह-ए-रमजान की तैयारियां शुरू, कल दिख सकता है चांद - Shia and Sunni Chand Committees

अगर शनिवार को चांद दिख गया तो रमजान का पवित्र महीना रविवार (3 अप्रैल) से शुरू हो जाएगा. मुस्लिम समुदाय में रमजान की तैयारियां शुरू हो गईं हैं.

etv bharat
माह-ए-रमजान की तैयारियां शुरू

By

Published : Apr 1, 2022, 5:52 PM IST

लखनऊ: मुसलमानों के लिए सबसे पाक और मुकद्दस रमजान माह जल्द शुरू होने वाला है. शनिवार को अगर चांद दिख गया तो रमजान का पवित्र महीना रविवार (3 अप्रैल) से शुरू हो जाएगा. मुस्लिम समुदाय में रमजान की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. चांद नजर आने पर पूरे देश में रमजान के पवित्र महीने के आगाज के साथ ही अगले दिन से लोग रोजा भी रखना शुरू कर देंगे.

रमजान इस्लामी कैलेंडर (ramadan islamic calendar) का नौवां महीना है. 30 दिन मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. रमजान का पवित्र महीना इस वर्ष तीन अप्रैल से शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 2 अप्रैल यानी शनिवार देर शाम चांद का दीदार किया जाएगा. शिया और सुन्नी चांद कमेटियां चांद नजर आने की पुष्टि करेंगी जिसके बाद से रोजा रखना शुरू कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंःमुस्लिम धर्मगुरुओं ने की अपील, रमजान में घर से ही करें इबादत

रमजान महीना भी बाकी महीनों की तरह 29 या फिर 30 दिन का होता है. पूरे महीने हर मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं. उनकी कोशिश रहती है कि वे हर उस बुरे काम से दूर हो जाएं. राजधानी लखनऊ में भी चांद देखने की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. शनिवार देर शाम चांद कमेटी रमजान की तारीख का एलान करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details