लखनऊ: मुसलमानों के लिए सबसे पाक और मुकद्दस रमजान माह जल्द शुरू होने वाला है. शनिवार को अगर चांद दिख गया तो रमजान का पवित्र महीना रविवार (3 अप्रैल) से शुरू हो जाएगा. मुस्लिम समुदाय में रमजान की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. चांद नजर आने पर पूरे देश में रमजान के पवित्र महीने के आगाज के साथ ही अगले दिन से लोग रोजा भी रखना शुरू कर देंगे.
रमजान इस्लामी कैलेंडर (ramadan islamic calendar) का नौवां महीना है. 30 दिन मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. रमजान का पवित्र महीना इस वर्ष तीन अप्रैल से शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 2 अप्रैल यानी शनिवार देर शाम चांद का दीदार किया जाएगा. शिया और सुन्नी चांद कमेटियां चांद नजर आने की पुष्टि करेंगी जिसके बाद से रोजा रखना शुरू कर दिया जाएगा.