उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुख्य सचिव ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - लामार्टीनियर ग्राउंड

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की चल रही तैयारियों की गहन समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तैयारियों में किसी भी प्रकार कोई कमी नहीं रहनी चाहिये.

तैयारियों का किया निरीक्षण
तैयारियों का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 1, 2022, 6:59 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने 3 जून को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की चल रही तैयारियों की गहन समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इससे पूर्व उन्होंने लामार्टीनियर ग्राउंड में बनाये गये हैलीपेड से लेकर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान तक रूट का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान प्रकाश में आई बारीक कमियों को तत्काल दुररुस्त कराने के निर्देश दिये.

मुख्य सचिव ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियों में किसी भी प्रकार कोई कमी नहीं रहनी चाहिये. शेष कार्यों को तत्काल पूर्ण किया जाये. उन्होंने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपति बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे. इसलिये आयोजन स्थल सहित पूरे लखनऊ में साफ-सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक अतिथियों के पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही आम नागरिकों के सुगम यातायात का भी बेहतर प्रबंध रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें : लखनऊ में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नई योजना तैयार

इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, मण्डलायुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित तैयारियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details