उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उच्च शिक्षा विभाग निदेशालय को लखनऊ लाने की तैयारी, जानिए क्या कहते हैं उच्च शिक्षा मंत्री - Higher Education Department of UP

यूपी के उच्च शिक्षा विभाग निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ जाने की तैयारी हो रही है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का कहना है कि निदेशालय लखनऊ आने से प्रशासनिक कार्यों में तेजी होगी.

etv bharat
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय

By

Published : Jun 8, 2022, 4:29 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग का निदेशालय प्रयागराज में है. इसे अब लखनऊ जाने की तैयारी की जा रही है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. निदेशालय लखनऊ आने से प्रशासनिक कार्यों में तेजी देखने को मिलेगी.


यह पहली बार नहीं है जब निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ जाने की कवायद शुरू की गई हो. इससे पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालय को लखनऊ लाने को लेकर कई बार मंथन हो चुका है लेकिन, बड़े विरोध का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ में कार्यालय के लिए जगह तलाश की जा रही है और शीघ्र ही इस संबंध में शासनादेश जारी होने की उम्मीद है.


उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में करीब दो दर्जन माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठते हैं. इनमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय, संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ एवं वाणिज्य, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा प्रयागराज, उप शिक्षा निदेशक के 4 पद, माध्यमिक के वित्त नियंत्रक, उप शिक्षा निदेशक संस्कृत, उप शिक्षा निदेशक विज्ञान सहित अन्य पद है. इस निदेशालय के अलग-अलग अनुभवों में करीब 200 कर्मचारी कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी मामला: शिवलिंग की पूजा को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका खारिज


निदेशक माध्यमिक का कैंप कार्यालय लखनऊ के पार्क रोड पर स्थित है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो दो जगह पर कार्यालय होने के कारण छोटे-छोटे विभागीय कार्यों के लिए भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार कार्यों में देरी के लिए यह एक बड़ा कारण बनता है. ऐसे में निदेशालय को लखनऊ लाने की तैयारी हो रही है.

यह समस्याएं आ रही सामने
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि निदेशक के प्रयागराज में बैठने के कारण सामान्य प्रशासनिक कार्यों में भी काफी समय लग जाता है. ऐसे में निदेशक के लखनऊ में बैठने पर इस कार्य को 2 घंटे में किया जा सकता है. जो कार्य वर्तमान में चार-चार दिन में होता है. उन्होंने कहा कि जल्दी इसको लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details