लखनऊ:उत्तर प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग का निदेशालय प्रयागराज में है. इसे अब लखनऊ जाने की तैयारी की जा रही है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. निदेशालय लखनऊ आने से प्रशासनिक कार्यों में तेजी देखने को मिलेगी.
यह पहली बार नहीं है जब निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ जाने की कवायद शुरू की गई हो. इससे पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालय को लखनऊ लाने को लेकर कई बार मंथन हो चुका है लेकिन, बड़े विरोध का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ में कार्यालय के लिए जगह तलाश की जा रही है और शीघ्र ही इस संबंध में शासनादेश जारी होने की उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में करीब दो दर्जन माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठते हैं. इनमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय, संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ एवं वाणिज्य, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा प्रयागराज, उप शिक्षा निदेशक के 4 पद, माध्यमिक के वित्त नियंत्रक, उप शिक्षा निदेशक संस्कृत, उप शिक्षा निदेशक विज्ञान सहित अन्य पद है. इस निदेशालय के अलग-अलग अनुभवों में करीब 200 कर्मचारी कार्यरत हैं.