लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होना है. इसके बाद मतगणना होगी और नई सरकार का गठन होना है. यूपी विधान भवन में स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. रंगरोगन और अन्य काम तेजी से किये जा रहे हैं.
18वीं विधानसभा के सदस्यों के स्वागत के लिए यूपी विधान भवन को तैयार किया जा रहा है. यहां पर रंग रोगन और मरम्मत का काम किया जा रहा है. विधायकों के कमरों को भी तैयार किया जा रहा है. विधान भवन की गैलरी हो या विधान भवन की कैंटीन. हर जगह काम तेजी से किया जा रहा है.
प्रयास किए जा रहे हैं कि जब 18वीं विधानसभा का गठन हो और नए विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंचें, तो उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. फर्नीचर और अन्य चीजों की मरम्मत तेजी से की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. विधान भवन में पहली बार एक्सरे स्कैनिंग डिजिटल मशीन लगाई गई है.