लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तमाम विभागों में मृतक आश्रितों को बड़ी राहत देने की योजना बनाई है. शासन के उच्चाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार अब एक बड़ा बदलाव करने जा रही है कि मृतक आश्रितों को दूसरे विभागों में नौकरी दी जा सकेगी.
अभी तक यह व्यवस्था थी कि जिस विभाग मृतक आश्रित के परिजन नौकरी कर रहे थे, उन्हें विभागों में आश्रित को नौकरी दिए जाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब दूसरे विभागों में रिक्त पदों पर मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. इसको लेकर चीफ सेक्रेटरी के स्तर पर विभागों की बैठक बुलाकर रिक्त पदों का विवरण मांगते हुए कार्यक्रम के स्तर पर पूरी योजना बनाई जा रही है, जो मृतक आश्रितों के लिए बड़ी सहूलियत होगी.
मृतक आश्रितों को दूसरे विभाग में भी नौकरी देने की तैयारी, मिलेगी बड़ी सहूलियत - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तमाम विभागों में मृतक आश्रितों को बड़ी राहत देने की योजना बनाई है. मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने के मामले में कई शिकायतें मिली हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इसे भी पढ़ेंःविशेष औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की जरूरत के अनुसार सुविधाओं का हो विकास, सीएम ने दिये ये निर्देश
शासन के अफसरों के अनुसार मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने के मामले में जो शिकायतें मिल रही हैं. उनके अनुसार प्रदेश में कई विभाग ऐसे हैं, जहां समूह ‘ग’ के पद खाली नहीं हैं. इसलिए पढ़े-लिखे मृतक आश्रित समूह ‘घ’ के पदों पर नौकरी करने को तैयार नहीं हो रहे हैं, जिससे नियुक्ति नहीं मिल पा रही है.