लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भले ही समाजवादी पार्टी से विधायक बने हों, लेकिन अब वो सपा से काफी खफा चल रहे हैं. सपा की धुर विरोधी पार्टी भाजपा से उनकी नज़दीकियां लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर उन्होंने भाजपा के समर्थन किया, तो चर्चाओं का बाजार और भी गर्म हो गया. शिवपाल ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने का वक्त आ गया है.
भारतीय जनता पार्टी के लगातार करीब आ रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अब भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे का भी समर्थन करने लगे हैं. उन्होंने गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर हुई बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती और राहुल सांकृत्यायन की पुण्यतिथि पर हुए सम्मेलन में कहा कि अब समान नागरिक संहिता लागू हो जानी चाहिए. अब सही वक्त आ गया है. बाबा साहब ने संविधान सभा में समान नागरिक संहिता की वकालत की थी, जिसे राम मनोहर लोहिया ने 1967 के आम चुनाव में जन मुद्दा भी बनाया था.
सबकी भावनाओं के अनुरूप समान नागरिक संहिता का मसौदा बनवा कर लागू करने का यही सही समय है. उन्होंने कहा है कि कॉमन सिविल कोड से समानता को बल मिलेगा. इसे लेकर जिस तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उन्हें दूर करना चाहिए. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समान नागरिक संहिता लागू करने की समर्थक है. सर्व समाज से यह मसौदा तैयार हो. समान नागरिक संहिता भाजपा के मूल एजेंडे में शामिल है और प्रसपा अध्यक्ष अब भाजपा के इस एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं.