उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सपा से खफा शिवपाल अब बीजेपी के एजेंडे का कर रहे समर्थन - lucknow news in hindi

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatishil Samajwadi Party) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. वो आजकल बीजेपी के मूल एजेंडे का समर्थन करते नज़र आ रहे हैं.

etv bharat
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatishil Samajwadi Party) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

By

Published : Apr 14, 2022, 10:49 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भले ही समाजवादी पार्टी से विधायक बने हों, लेकिन अब वो सपा से काफी खफा चल रहे हैं. सपा की धुर विरोधी पार्टी भाजपा से उनकी नज़दीकियां लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर उन्होंने भाजपा के समर्थन किया, तो चर्चाओं का बाजार और भी गर्म हो गया. शिवपाल ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने का वक्त आ गया है.


भारतीय जनता पार्टी के लगातार करीब आ रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अब भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे का भी समर्थन करने लगे हैं. उन्होंने गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर हुई बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती और राहुल सांकृत्यायन की पुण्यतिथि पर हुए सम्मेलन में कहा कि अब समान नागरिक संहिता लागू हो जानी चाहिए. अब सही वक्त आ गया है. बाबा साहब ने संविधान सभा में समान नागरिक संहिता की वकालत की थी, जिसे राम मनोहर लोहिया ने 1967 के आम चुनाव में जन मुद्दा भी बनाया था.

सबकी भावनाओं के अनुरूप समान नागरिक संहिता का मसौदा बनवा कर लागू करने का यही सही समय है. उन्होंने कहा है कि कॉमन सिविल कोड से समानता को बल मिलेगा. इसे लेकर जिस तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उन्हें दूर करना चाहिए. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समान नागरिक संहिता लागू करने की समर्थक है. सर्व समाज से यह मसौदा तैयार हो. समान नागरिक संहिता भाजपा के मूल एजेंडे में शामिल है और प्रसपा अध्यक्ष अब भाजपा के इस एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया: दयाशंकर सिंह


शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र की किताब आंबेडकर, लोहिया और समाजवाद के तृतीय संस्करण का विमोचन भी किया. इस मौके पर बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि वर्तमान साहित्यकारों को महापंडित राहुल सांकृत्यायन से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक सरोकारों को जीते हुए साहित्य को समृद्ध किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details