लखनऊ:प्रदेश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस के एडीजी लॉ आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर यह रैकेट चलाया जा रहा है. अभी तक 1000 से अधिक मूकबधिर और महिलाओं का धर्मांतरण कराया जा चुका है. इस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कोई अपराध करता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, जाति-धर्म की बात नहीं होनी चाहिए. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक मिश्रा का कहना है कि चुनावी वातावरण बनाने के लिए इस तरह के मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी रेखांकित करती है.
प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक मिश्रा का कहना है कि यदि कोई अपराध करता है तो निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन धर्म की बात करने की क्या जरूरत है. यह सत्ता केंद्रित कार्य भाजपा कर रही है, क्योंकि जिस तरह से पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण फैला उसमें यह सरकार प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई. अब इन्हीं मुद्दों को धार्मिक केंद्रीकरण कर पोलराइजेशन करने का काम कर रही है. राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि पोलराइजेशन पॉलिटिक्स में प्रतिक्रिया को नफरत का आधार बनाकर एक वर्ग में उन्माद पैदा किया जाता है, जिससे दूसरा वर्ग साथ आ जाता है.
सपा ने साधी चुप्पी
ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही भाजपा: प्रसपा
यूपी की राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एडीजी लॉ आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर यह रैकेट चलाया जा रहा है.
इस मामले में जब समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं ने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए चुप्पी साध ली. प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर यूपी एटीएस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का कहना है कि निश्चित रूप से जो लोग दोषी हैं, उन पर कार्रवाई करने की जरूरत है, लेकिन जाति धर्म का नाम लेकर भाजपा राजनीति न करें.
पढ़ें-एक्सप्रेसवे पर हादसा : बिहार से दिल्ली जा रही बस पलटी, 60 लोग घायल