उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मिली केंद्र सरकार में पोस्टिंग - धीरज साहू

मुकेश कुमार मेश्राम को संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी पत्नी अनीता मेश्राम को केंद्र के उर्वरक मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है. वहीं, धीरज साहू वेयर हाउस डेवलपमेंट एंड रेग्युलेटरी अथाॅरिटी में संयुक्त सचिव के पद पर भेजे गए हैं.

अनिता मेश्राम
अनिता मेश्राम

By

Published : May 13, 2022, 9:41 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में तैनाती मिली है. तीनों ही आईएएस अधिकारी प्रदेश में अहम पदों पर तैनात रहे हैं. इनमें से पति-पत्नी मुकेश कुमार मेश्राम और अनीता मेश्राम को एक साथ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. केंद्र सरकार में अलग-अलग प्रदेशों के कैडर से जुड़े अनेक अधिकारी शुक्रवार को प्रतिनियुक्ति पाए हैं. उनमें उत्तर प्रदेश के यह तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल है.

धीरज साहू वेयर हाउस डेवलपमेंट एंड रेग्युलेटरी अथाॅरिटी में संयुक्त सचिव के पद पर भेजे गए हैं. धीरज साहू उत्तर प्रदेश में अहम पदों पर तैनात रहे. वह आवास आयुक्त और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर जैसे अति महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वहीं, मुकेश कुमार मेश्राम को संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मुकेश कुमार मेश्राम अपर मुख्य सचिव संस्कृति और अपर मुख्य सचिव पर्यटन की भूमिका में उत्तर प्रदेश में रहे हैं.

ये भी पढ़ें : विधायक राजेश्वर सिंह अब नई भूमिका में, सुप्रीम कोर्ट में करेंगे वकालत

उन्होंने अनेक अहम जिम्मेदारियों को निभाते हुए उत्तर प्रदेश में कई अहम सुधार किए हैं. उनकी पत्नी अनीता मेश्राम को केंद्र के उर्वरक मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है. आईएएस अधिकारियों के अलावा आईपीएस अधिकारी विजय भाटिया को भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति मिली है. उनको विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पदभार सौंपा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details