लखनऊ :उत्तर प्रदेश में तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में तैनाती मिली है. तीनों ही आईएएस अधिकारी प्रदेश में अहम पदों पर तैनात रहे हैं. इनमें से पति-पत्नी मुकेश कुमार मेश्राम और अनीता मेश्राम को एक साथ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. केंद्र सरकार में अलग-अलग प्रदेशों के कैडर से जुड़े अनेक अधिकारी शुक्रवार को प्रतिनियुक्ति पाए हैं. उनमें उत्तर प्रदेश के यह तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल है.
धीरज साहू वेयर हाउस डेवलपमेंट एंड रेग्युलेटरी अथाॅरिटी में संयुक्त सचिव के पद पर भेजे गए हैं. धीरज साहू उत्तर प्रदेश में अहम पदों पर तैनात रहे. वह आवास आयुक्त और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर जैसे अति महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वहीं, मुकेश कुमार मेश्राम को संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मुकेश कुमार मेश्राम अपर मुख्य सचिव संस्कृति और अपर मुख्य सचिव पर्यटन की भूमिका में उत्तर प्रदेश में रहे हैं.