लखनऊ :यूपी में कोरोना का प्रकोप चरम पर रहा है. लाखों मरीज वायरस की चपेट में आए. इसमें तमाम लोग वायरस को हरा भी चुके हैं. मगर, वह पोस्ट कोविड सिंड्रोम की चपेट में भी आ रहे हैं. ऐसे में केजीएमयू मरीजों के इस दुष्प्रभाव को योग से ठीक करने को लेकर पहल कर रहा है.
केजीएमयू के रेस्पेरेटरी विभाग में पोस्ट कोविड ओपीडी चल रही है. प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9 से 12 बजे तक मरीजों को देखा जाता है. विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत के मुताबिक गंभीर मरीजों पर दवाओं के साथ ही योग व ध्यान कारगर हो सकता है. इसके लिए रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग ने लखनऊ विश्वविद्यालय के योगिक साइंस विभाग से संपर्क साधा है. अगले हफ्ते से पोस्ट कोविड ओपीडी में डॉक्टरों के साथ ही योग विशेषज्ञ भी सलाह देंगे. ओपीडी में आ रहे कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में तमाम समस्याएं मिल रहीं हैं. सबसे ज्यादा लोग खांसी व सांस लेने की समस्या से पीड़ित बताए जा रहे हैं.
केजीएमयू में सस्ती होगी खून की जांच, मरीजों को होगा फायदा
लखनऊ :केजीएमयू में मरीजों के लिए स्वास्थ सेवाओं में वृद्धि की जा रही है. उनकी खून की जांच सस्ती हो सकती हैं. इसके लिए कंपनियों व अफसरों के बीच चर्चा हुई है. कार्यपरिषद की बैठक में इसे लेकर फैसला हो सकता है. संस्थान प्रशासन ने इसका खाका तैयार कर लिया है.
केजीएमयू में पैथोलॉजी जांच पीपीपी मॉडल पर हो रही हैं. अफसरों ने कंपनी से कीमतें घटवाने को लेकर प्लान तैयार कर लिया है. गुरुवार को केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक में यह मसला रखा जाएगा. मरीजों के हित में इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है.